“Swachh Vidyalaya Puraskar”:- आज हम आपको इस पोस्ट में Swachh Vidyalaya Puraskar In Hindi के बारे में सारी जानकारी देंगे | जैसे की ,
- Swachh Vidyalaya Puraskar In Hindi
- Swachh Bharat Swachh Vidyalaya Puraskar
- Swachh Vidyalaya Puraskar Details
- Eligibility For Swachh Vidyalaya Puraskar
- Swachh Vidyalaya Puraskar Registration (स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार Registration)
- Swachh Vidyalaya Puraskar Login
- स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार List 2017
- Swachh Vidyalaya Puraskar PDF
इसके अलावा बहुत सारी जानकारी हम आपको बताऐंगे लेकिन इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को पूरी पढ़ना होगा |
Swachh Vidyalaya Puraskar In Hindi
हमारे देश के लोगो को यह सुनकर बहुत अच्छा लगेगा की हमारी देश की सरकार ने Swachh Vidyalaya Puraskar की घोषणा की है | इस योजना में अगर आप Online Registration करना चाहते है तो आप कर सकते है | इस योजना के अंतर्गत देश की सभी स्कूलों को साफ रखी जाएगी क्योंकि सरकार का यह कहना है की यह स्वच्छ विद्यालय तभी होगा जब सर्विस में भाग लिया जाएगा |
हमारे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Swachhta Abhiyan शुरू किया है | और इसी अभियान को हमारे प्रधान मंत्री ने एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन के रूप में लागु किया है | इस योजना के नाम के साथ साथ इस योजना के काम को समजना भी बहुत Easy है | इस अभियान के तहत सरकार के माध्यम से Swachh Vidyalaya Puraskar का आयोजन किया गया है |
इस योजना का सिर्फ एक ही आशय है की देश की सभी विद्यालयों में स्वच्छता के आग्रह के आधार पर उन्हें परस्कृत करना है | और एक आशय और भी है की देश की नीव माने जानी वाले बच्चो को स्वच्छता के बारे में बताना यानि की उन्हें जागृत करना और उन्हें आनी वाली बीमारियों से दूर रखना है |
इस अभियान के अंतर्गत सरकार के माध्यम से स्कूलों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और उन्हें सबसे Best प्रकाशन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा | इस योजना के अंतर्गत स्कूल के बच्चो के लिए सरकार के माध्यम से स्वच्छता भरा वातावरण तैयार करना है |
इसके अंतर्गत सरकार के द्वारा प्राथमिक क्रियाओं के लिए आवश्यक मनको के आधार पर स्वच्छता से जुड़े कार्यो को और भी बढ़ावा दिया जाएगा जैसे की पीने लायक पानी, खाने से पहले हाथ धोना, शौच के बाद हाथ धोना ऐसे कार्यो के लिए स्वच्छता को बढ़ावा दिया जाएगा |
Swachh Bharat Swachh Vidyalaya Puraskar
- भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2014 में Swachh Bharat Swachh Vidyalaya Puraskar की शुरुआत की थी |
- इस योजना के अंतर्गत देश की सभी स्कूलों में सरकार ने लड़कियों के लिए अलग अलग शौचालय बनाने की शुरुआत की है |
- इस योजना के तहत Swachh Vidyalaya Puraskar योजना का शुभांरभ वर्ष 2016 में किया गया है |
- इस योजना से जुडी सारी जानकारी के लिए यहाँ पर दी गई है |
Swachh Vidyalay Puraskar Details
- Swachh Vidhyalaya Puraskar (SVP) 2018-19 को भारत सरकार द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के माध्यम स्कूलों में स्वच्छता प्रक्षेपण में श्रेष्ठता को पहचानने के लिए, प्रेरित करने के लिए और मनाने के लिए शुरू की गई है |
- इस योजना के अंतर्गत जो भी स्कूलों ने Swachh Vidyalaya Abhiyan के आदेश के अनुसार महत्वपूर्ण कदम उठाये है उनका सम्मान किया जाएगा |
- SVP 2016-17 को 35 राज्यों और UT प्रविष्टियों को प्रस्तुत करने वाले 2.5 लाख से ज्यादा स्कूलों के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
- SVP 2017-18 को SVP 2016-17 के अनुभव और सफलता पर बनाया गया है।
- schools में विश्वसनीय पीने के पानी की व्यवस्था करना |
- शैचालय और हाथ धोने के लिए पानी की व्यवस्था करना |
- इस योजना के अंतर्गत लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए अलग अलग शौचालय की व्यव्श्था करना |
- और शैचालय के बाद हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था करना |
- अगर भोजन करना है तो उसके पहले हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था करना |
- ठोस और तरल अपशिष्ट का सुरक्षित निपटान करना |
- इस योजना के अंतर्गत विधालय की सफाई और उसकी देखभाल करना |
- इस योजना के अंतर्गत स्कूल में स्वच्छता की शिक्षा देनी होगी |
- मध्याहन भोजन के रसोइयों और विधार्थीओ के द्वारा स्वच्छता का आचरण करना |
Eligibility For Swachh Vidyalaya Puraskar
- Government School
- Government Aided Schools
- Private School
ग्राम्य और शहरी दोनों क्षेत्र के लिए
Swachh Vidyalaya Puraskar Registration (स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार Registration)
- इस योजना के अंतर्गत अगर कोई उम्मीदवार Swachh Vidyalaya Puraskar में Online Apply करना चाहते हो तो उसकी Official Website www.swachhvidyalaya.com के माध्यम से कर सकते है |
- Schools का Registration स्कूल के U-DISE कोड के साथ किया जाएगा |
- और अगर इसमें Registration करने के लिए अगर आपके पास कोई U-DISE Code उपलब्ध नहीं है तो, आपको Data Capture Format (DCF) को डाउनलोड करना होगा और U-DISE Code के लिए ब्लॉक / जिला / राज्य स्तरीय कार्यालय में जमा करना होगा |
- इस योजना की वजह से आप दो तरह के माध्यम से जुड़ सकते है |
- इसके बाद
- विकल्प -A (Mobile App)
- विकल्प – B (Online) http://www.swachhvidyalaya.com
- उसके बाद जो Link दी गई है उस पर जाये और उसके बाद Apply पर Click कर सकते है |
जो Form दिखाई दे रहा है उसमे जरुरी जानकारी आपको भरनी होगी |
- इसके बाद आपको Registration पूरा करने के लिए आपको “Submit” बटन पर Click करना होगा |
- और जब “Submit” हो जाये उसके बाद, रजिस्ट्रेशन Mobile Number पर एक Password भेजा जाएगा |
- और जब Password मिल जाये उसके बाद, उम्मीदवार को Log.in के लिए U-DISE Code और Password को लिखना होगा |
- Online Registration Process को पूरा करने के लिए, स्कूलों को Online सर्वेक्षण Form के सभी 6 Sections को भरना होगा।
Swachh Vidyalaya Puraskar Login
- Login करने के लिए CLICK HERE
- National Login के लिए CLICK HERE
- State Login के लिए CLICK HERE
- District Login के लिए CLICK HERE
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार List 2017
अगर आपको Swachh Vidyalaya Puraskar List को जानना है तो आपको उसके लिए उसकी Official Website को देखना होगा और इसकी Official Website पर जाने के लिए CLICK HERE
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार Result (Swachh Vidyalaya Puraskar Result)
अगर आपको इस योजना के अंतर्गत Result को जानना है तो आपको इसकी Website पर जाना होगा और उसकी Website पर जाने के लिए CLICK HERE
Swachh Vidyalaya Puraskar PDF
दोस्तों हमने आपको यहाँ पर Swachh Vidyalaya Puraskar के बारे में सारी जानकारी देने का प्रयत्न किया है | अगर आपको यह अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए और अगर आपको इस योजना के बारे में ओर भी जानकारी चाहिए या आपको इस पोस्ट को लेकर कोई समस्या है तो आप हमें Comment करके बता सकते है |
Pradhan Mantri Schemes List
Pradhan Mantri Yojana’s के बारे में जानने के लिए योजना के नाम पर Click करे |
- सुकन्या समृद्धि योजना
- आयुष्मान भारत अभियान
- बचत लैंप योजना
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
- Bhim Cashback Scheme
- Csmssy
- ग्रामीण भंडारण योजना
- मिशन इन्द्रधनुष
- नेशनल बाल स्वच्छता मिशन
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- मुख्यमंत्री अमृतम योजना
- प्रधानमंत्री जन धन योजना