Contents
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Scheme (PMUY)
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana का शुभारंभ हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 1 मई 2016 को किया था | Pradhan Mantri Ujjwala Scheme उत्तर प्रदेश में बल्लिया से शुरू हुई थी | प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन दिलवाना है | आइए जानते है की Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Scheme In Hindi क्या है ?, उसके Benefits , Objectives इत्यादि |
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana In Hindi
हमारे देश में ऐसे कई परिवार है जिनकी महिलाओ को खाने पकाने के लिए ईंधन का सामना करना पड़ता है |
PMUY स्कीम के तहत BPL कार्ड धारक महिलाओं को मुफ्त में LPG कनेक्शन दिया जाएगा |
इस योजना की सहायता से हमारी सरकार जो लोग गरीबी रेखा के नीचे को कम से कम 5000 करोड़ परिवारों तक LPG कनेक्शन पहुचाने का प्रयत्न कर रही है |
इस योजना के अंतर्गत हमारी सरकार ने सभी बीपीएल परिवारों को अगले 3 साल तक 5 करोड़ LPG कनेक्शन मुफ्त में देने की सुविधाएं की है |
इस योजना का लक्ष्य वर्ष 2016 -17 तक 1 .5 करोड़ BPL परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्द्ध करवाना है |
इस योजना के अंतर्गत 2020 तक LPG जुड़ाव की संख्या को बढाकर 8 करोड़ की गई है |
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ग्रामीण और शहरी विस्तारो में महिला सशक्तिकरण को सुनिश्चित करेगी | और इस योजना के लिए सरकार ने 8000 करोड़ रुपये दिए है | और इस योजना की वजह से कई कंपनियों को व्यापारिक तके मिलेगी |
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Objectives
इस योजना का एक मात्र उद्देश्य यह है की पूरे देश में स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा मिले और जितनी भी LPG कनेक्शन मुफ्त में है उसे विपरीत करके पूरा किया जा सके |
इस योजना का एक और भी उद्देश्य है की इस योजना से देश की सभी महिलाओ को अपनी स्वास्थ्य की सुरक्षा मिले जाएगी , और इससे महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिला जायेगा |
वर्तमान में जो अशुद्ध जीवाश्म ईंधन का उपयोग होता है उसे कम करके जो शुद्ध ईंधन है उसके उपयोग को बढावा देकर प्रदूषण में कमी लाना भी इस योजना का मुख्य उद्देश्यों में से एक था |
उज्ज्वला योजना लागु होने के बाद अशुद्ध जीवाश्म ईंधन के जलने से खाने बनाने में जो बिमारिओ होती थी वो भी कम हो जाएगी|
इसी प्रकार इस योजना से देश की महिलाओ और बच्चे भी स्वस्थ रहेंगे |
How To Apply Pradhan Mantri Ujjwala Yojana?
उज्ज्वला योजना में Apply करना बहुत Easy है | इस योजना में BPL परिवार की कोई भी महिला अपनी निकट LPG वितरक को एक नए LPG कनेक्शन के लिए Apply कर सकती है |
इसके लिए पहले आप LPG वितरक से उज्ज्वला योजना के अंतर्गत नए LPG जोड़ने के लिए एक Form लीजिए |
आवेदन पत्र जमा कराते वक्त महिला को घर के सभी सदस्यों का Address , JAN DHAN Bank Account और आधार कार्ड जमा करवाना होंगे |
जब आवेदन संसोधित हो जाये उसके बाद लाभार्थियों को तेल वितरण कंपनियों द्वारा कनेक्शन दिया जाएगा |
अगर ग्राहक EMI का विकल्प चुने तो प्रत्येक रिफिल पर ग्राहक के कारन EMI राशि Subsidy राशि के बदले Scheduled की जाएगी |
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Documents
आइये जानते है की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए कौन से दस्तावेज जरुरी है |
इस योजना के लिए आवश्यक जरुरी दस्तावेज आवेदनपत्र के साथ ही जमा करने होंगे |
BPL Certificate
BPL Ration Card
Aadhar Card
Passport Size Photo
Driving Licence
Light Bill
Flat Allocation Letter
Bank Statement
Eligibility Of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
जो भी लोग इस आवेदक के पात्र नहीं है उन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिल सकता | आवेदक द्वारा जो जानकारी दी गई है उसे SECC – 2011 को डेटा के साथ मिलाके उसके बाद ही ये निर्णय लिया जायेगा की आवेदक इस योजना के पात्र है भी या नहीं |
इस योजना में आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल या फिर उससे अधिक होनी चाहिए |
इस योजना में पुरुष आवेदन नहीं कर सकते क्योंकि इसमें BPL परिवार से संबंध रखनेवाली केवल महिला ही होनी चाहिए |
आवेदक के घर में अगर किसीका भी पहले से कोई LPG कनेक्शन है तो वो नहीं होना चाहिए |
इस योजना में आवेदक के पास BPL राशन कार्ड अवश्य होना ही चाहिए |
आवेदन फॉर्म में आवेदक द्वारा दी गई सभी जानकारी अच्छी होनी चाहिए |
हमारे देश में जो भी BPL परिवार है जो इस योजना के लिए पात्र है उनकी सूचि राज्य सरकार या केंद्र शाषित प्रदेशो की मदद से ही तैयार की जाएगी |
इस योजना में आवेदन करनेवाली जितनी भी कम्पनिया है वो सभी ग्रामीण आवेदको की जानकारी को पहले SECC – 2011 के डेटाबेस के साथ मैच की जाएगी |
उसके पश्चात ही गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जायेगा |
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Form
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना में Apply करने के लिए Ujjwala Yojana के द्वारा LPG जोड़ने का Form आपको यहाँ से मिलेगा |
Form Download करने के लिए आपको निचे Click करना होगा |
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana FORM HINDI
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana KYC FORM HINDI
जो भी BPL परिवार SECC – 2011 की List में आता है वह सभी इस योजना का लाभ ले सकते है | आपने जहा भी Apply किया है वहा पर चुने गए आवेदकों की List आएगी अगर आपने इस योजना में Apply किया है तो उसमे अपने नाम का पता करो |
अगर आपको अपने नाम का पता करना है तो आपको आवेदन के स्थान पर ही जाँच करनी होगी |
उज्ज्वला योजना का बजेट
इस योजना के कार्यान्वय के लिए सरकार ने 8000 करोड़ रुपये का बजेट बनाया है जो केवल 3 साल तक ही है अगले 2016 -17 तक मंत्री श्री अरुण जेटली ने पहले से ही 2000 करोड़ रुपये चिन्हित कर चुके है |
जो पैसे LPG सबसिडी में बचाये गए है वो पैसो से योजना का वित्त पोषण होगा | और के दौरान लगभग 1.13 करोड़ लोगो ने सब्सिडी छोड़ दी है और लोग बाजार मूल्य पर भी LPG सिलिंडर खरीद सकते है |
इस तरह चलाये गए अभियान से काफी बचत हो चुकी है जिसका उपयोग केवल उज्ज्वला योजना के लिए ही होगा |
हमने आपको यहाँ पर Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के बारे सारी जानकारी दी है अगर आपको यह अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए और अगर इस पोस्ट को लेकर आपको कोई समस्या है तो आप हमें Comment करके बता सकते है |
Leave a Reply